शादीशुदा आरक्षक का महिला आरक्षक से चल रहा अफेयर, मामला पहुंचा थाने,दोनों प्रेमी मिलकर पत्नी को कर रहे थे प्रताड़ित, तलाक देने का बना रहे दबाव,महिला प्रकोष्ठ में दोनों आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज
आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली सीधी मध्यप्रदेश/ एक शादी शुदा आरक्षक अपने सहकर्मी आरक्षण को ही दिल दे बैठा, वह अपने सहकर्मी के प्रेम में इस कदर अंधा हो गया कि वह यह भूल गया की वह शादीशुदा है हर किसी दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का वचन दिया है। इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करना शुरू कर दिया। आरक्षक व उसकी सहकर्मी प्रेमिका साथ मिलकर आए दिन मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर महिला के ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर महिला प्रकोष्ठ पुलिस के द्वारा प्रेमी व प्रेमिका के खिलाफभादवि की धारा 494(ए), 323,506,34 के तहत मामला पंजीवद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक मोहित शर्मा की शादी तीन वर्ष पूर्व सन 2017 में हुई। शादी के समय भी वह नौकरी कर रहा था और लंबे समय से अकेले रह रहा था। शादी के बाद पत्नी अपने सास ससुर के साथ ससुराल में रह रही थी। पिछले तीन माह पूर्व वह पति के साथ रहने सीधी आई। जहां उसके कमरे में डीएसपी शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक संध्या तिवारी का आना-जाना लगा रहता था। जिस पर महिला को इन दोनो के हाव-भाव देखकर अफेयर को लेकर शंका हुई। जिस पर पत्नी ने पति को महिला आरक्षक से दूरी बनाने के लिए कहा जाने लगा। किंतु प्रेम में पागल पति के द्वारा अपनी पत्नी से ही तलाक की मांग करने लगा। जब पत्नी ने मनाकर दिया तब पति अपनी प्रेमिका संध्या तिवारी के साथ मिलकर मारपीट की जाने लगी। जिस पर पत्नी के द्वारा प्रताडऩा सहती रही जब दोनो के बीच मारपीट की वारदात थमने का नाम नहीं ली, तब पत्नी के द्वारा पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। महिला के शिकायत पर महिला प्रकोष्ठ पुलिस द्वारा प्रेमी व प्रेमिका के खिलाफ मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है। बताया गया कि पीडिता की शिकायत पर पुलिस के द्वारा आरोपी आरक्षक मोहित शर्मा व महिला आरक्षक संध्या तिवारी के खिलाफ भादवि की धारा 494(ए), 323,506,34 के तहत मामला पंजीवद्ध किया है।