सिंगरौली पुलिस अधीक्षक टीके के विघार्थी बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी कोरोना को लेकर बरगवां पुलिस ने किया माँकड्रिल
आर.वी न्यूज सिंगरौली संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / बरगवा राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस को लेकर चल रही प्रशासनिक कवायद के बीच बरगवां पुलिस ने कोरौना माकड्रिल करते हुए लोगों को बचने एवं बचाने का संदेश दिया है ।
एसपी टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में कोरौना पॉजिटिव पीड़ित व्यक्ति अगर मिलता है तो किस प्रकार कार्रवाई करनी है
इसकी मॉकड्रिल रिहर्सल कराई गई जारी तैयारी में एक घर को चुना गया जिसमें यह बताया गया कि इस व्यक्ति में कोरौना पीड़ित व्यक्ति है तथा उसको कैसे घर से निकालकर डॉक्टर के मदद से पुलिस ने निकाला और अस्पताल स्थानीयत्रअस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में व्यवस्थित करने अभ्यास किया ।
इस माक ड्रील में संकारमित शख्स के घर को सील किया गया एवं आसपास के एक किलोमीटर के एरिया को भी सील कर पूर्ण से बाहर निकलने में प्रतिबंध लगाया गया एवं एक दूधवाला एक सब्जीवाला एक किराने की दुकान वाले को नियत किया गया जो उस मोहल्ले में उसे किलोमीटर के एरिया में समान पहुंचाएगा