सिंगरौली पुलिस कप्तान ने पुलिस जवानों को उपलब्ध कराया एंटी कोरोना किट,दिये गर्म पानी युक्त थर्मस बॉटल, एहतियात बरतने किया आगाह
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ बैढ़न बरगवां कोरौना महामारी से शिकार हुए पुलिस अफसर जवानों एवं चिकित्सकों के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को एंटी कोरौना किट सैनिटाइजर नोजमास्क एवं गर्म पानी युक्त थर्मस बाटल उपलब्ध कराया जिसकी पुलिस महकमे एवं समाज में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है
अपने रुटीन निरीक्षण पर निकले पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर मुस्तैद कर्मचारियों को दिए गए सैनिटाइजर मास्क कोरोना किट गर्म पानी रखकर पीने के लिए थर्मस उपलब्ध कराते हुये सावधानी बरतने आगाह किया गया रविवार शाम से देर रात पुलिस एसपी श्री विद्यार्थी औचक निरीक्षण पर बरगवां पहुंचे जहां गोरबी तिराहा पॉइंट में एसएएफ बरगवां पुलिस बल व जिला बल बरगवां ड्यूटी पर तैनात जवानो एवं 100 नंबर गाड़ी में लगे बल एवं थाना प्रभारी बरगवां व उनके स्टाफ को बुलाकर गोरबी तिराहा में ड्यूटी पर लगे बल का उत्साहवर्धन करते हुये मास्क सेनीटाइजर ग्लब्स,कोरोना किट दिया
इस मौके पर अतिरिक्त ड्यूटी पर लगे बल को कहा कि समय-समय पर कोरोना वायरस से बचाव हो सके गर्म पानी ही पियें इस दौरान उन्होने सभी को अच्छी कंपनी का थर्मस उपलब्ध कराया गया इस दौरान बरगवां थाना प्रभारी सहित एसएएफ व जिला बल के जवानों ने पुलिस कप्तान को तहेदिल से धन्यवाद देते हुये प्रशंसा तदुपरांत लौटते समय परसौना खुटार चौकी प्रभारी सहित स्टाफ को भी सभी सामग्री वितरण की व कोरोना की लड़ाई में लगे पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ाया