तब्लीगी जमात दिल्ली से सफर शुरू कर खजुरी गांव पहुचा,जांच करने पहुची पुलिस व स्वास्थ्य टीम सभी मिले कोरोना निगेटिव
संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
वेब फाइल काल्पनिक फोटो
उत्तर प्रदेश जिला देवरिया (खुखुन्दू) कोरोना वायरस महामारी के देखते हुए 10 मार्च को तब्लीगी जमात दिल्ली से सफर शुरू कर इलाहाबाद पहुचा ।इलाहाबाद से जमात 17 मार्च को खजुरी गांव पहुचा। वहां कौम के लोगो ने मस्जिद मे रख दिया।इसके बाद धार्मिक प्रचार व इंसान से मोहब्बत के काम जुट गए।इसी बीच कोरोना वायरस का कहर भी चल पड़ा। गाँव के समुउल्लाह ने मस्जिद कमेटी द्वारा लाक डाऊन के बाद मस्जिद से बाहर निकाल कर ताला लगा दिया गया I इंसानियत का परिचय देते हुए जमात के लोगो को तीन कमरों मे रख दिया। इसी बीच देश मे चल रहे लाकडाउन के चलते सभी गांव मे रुके हुए है। जमात के लोगो का मगलवार के रात को डाक्टरी परीक्षण हुआ।जिसमें सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए । इन लोगो की माने तो यहा रहने की सुचना लगभग छ: दिन पहले जिले पर एलआईयूओ विभाग को दे दी गई थी। मौके पर एस डीएम व सी ओ मौजूद रहे।थानाध्यक्ष इसकी जानकारी एलआईयूओ व अधिकारियों को दी है। तब्लीगी जमात प्रमुख निजामुदीन का कहना था कि लाकडाउन के चलते यहा रूके हुए है। वहीं पुलिस के पहुचने के बाद मकान मालिक समुउल्लाह ने कहां कि कोई इंतजाम हो जाय तो जमात के लोग यहां चले जायेगे I