उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत अब तक 300 पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत अब तक 300 पॉजिटि


 संवादाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर



लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीसरी मौत हो गई है। चीन से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने को केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम जतन पर तब्लीगी जमात से लौटे लोगों ने पानी फेर दिया है। यूपी में अब कोरोना वायरस का संक्रमण 30 जिलों तक फैल गया है। मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। 


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा है और रविवार को एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बस्ती और मेरठ के बाद रविवार को वाराणसी के एक व्यापारी की मौत कोविड 19 के कारण हो गई है। यूपी में कोराना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।  इनके साथ ही तीन सौ से अधिक लोग पॉजिटिव हैं और पांच से अधिक संदिग्ध लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 


उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। वाराणसी के 55 वर्षीय बुजुर्ग की तीन अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। गंगापुर के रहने वाले एक 55 वर्ष के कारोबारी 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। चिकित्सकों के अनुसार 27 मार्च को इन्हें जुकाम आदि की समस्या हुई थी। इन्होंने दो जगहों पर अपना प्राइवेट इलाज कराया। कोरोना की आशंका होने पर दो अप्रैल को प्राइवेट डॉक्टर ने बीएचयू में दिखाने को कहा। इसके बाद उन्हें सीधे बीएचयू भेजा गया। तीन अप्रैल को इनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार इनको पहले से डायबिटीज थी। बीपी और डायबिटीज का इलाज कई वर्ष से चल रहा था। बीएचयू में इनका ब्लड प्रेशर भी काफी ज्यादा रहा। अस्पताल के आईसीयू में इलाज का पूरा प्रयास किया गया। इनकी पास्ट हिस्ट्री की डिटेल से और भी जानकारी हो पाएगी। इनका सैंपल बीएचयू ने लिया गया। सैंपल ठीक नहीं आया तो दोबारा लिया गया था। तीन अप्रैल को मृत्यु के बाद सैंपल उनका पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुसार इनके घर में दस लोग हैं। गंगापुर में इनका वार्ड और अन्य एरिया सील किया जा रहा है। मौत के दो दिन बाद रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट है। वाराणसी के गंगापुर,लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा सील सील किया गया है। 


जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार बुजुर्ग 15 मार्च को कोलकाता से वाराणसी अपने घर पहुंचा था। इसके बाद सर्दी-जुकाम और गले में खरास की शिकायत के बाद उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार गंगापुर स्थित बुजुर्ग के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। परिवार के साथ पड़ोसियों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। बुजुर्ग की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


कोरोना मरीज की मौत के बाद इलाके सील,कोरोना संक्रमण को लेकर इलाके सील किए,मृतक किनसे सम्पर्क में था और कहां इससे पूर्व इलाज कराया इसकी भी जानकारी हासिल कर सभी को आइसोलेट किये जाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। अगर पीडि़त ने किसी अन्य चिकित्सक से इलाज कराया होगा तो उससे कई अन्य लोगों में भी संक्रमण की संभावना बन सकती है। अब इनके घर के दो लोग बीएचयू से डेड बॉडी लेकर दाह संस्कार करेंगे। 


पूरे इलाके को सील करते हुए सेनेटाइज करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यापारी के परिवार और मिलने-जुलने वालों का भी सैंपल लेने की तैयारी कर रही है। शहर की एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह महिला 15 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आयी थी। इसके अगले दिन शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंची थी। महिला टीबी से पीडि़त है। परिवार के 14 लोगों के भी ब्लड सैंपल लिए गए हैं साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। यह बजरडीहा की है। पति के साथ दिल्ली से ट्रेन से बनारस आई थी। पति निगेटिव है।


रविवार को सुबह 16 पॉजिटिव 


उत्तर प्रदेश में रविवार को 16 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 15 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। इसमें 153 ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटेे हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते दो दिनों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से हुए इजाफे के पीछे तबलीगी जमात में शामिल लोग मुख्य कारण हैं। 


नोएडा में सर्वाधिक 58


अब तक में नोएडा में 58, आगरा में 47, मेरठ में 32, गाजियाबाद में 14, लखनऊ में 10, कानपुर में सात, लखीमपुरखीरी में चार, पीलीभीत में दो, वाराणसी में पांच, शामली में छह, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बुलंदशहर के तीन, बस्ती के पांच, हापुड़ एक, गाजीपुर के दो, आजमगढ़ के तीन, फिरोजाबाद के चार, सहारनपुर के 20, हरदोई एक, प्रतापगढ़ के तीन, बांदा दो, शाहजहांपुर एक, रायबरेली 2, महाराजगंज के छह, हाथरस के चार, मिर्जापुर के चार, औरैया के तीन और बाराबंकी का एक शामिल है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image