बारात में जा रही मेडिकल पास लगी गाड़ी को पुलिस ने हिदायत देकर को छोड़ा

बारात में जा रही मेडिकल पास लगी गाड़ी को पुलिस ने हिदायत देकर को छोड़ा


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश राजेपुर कोरोना महामारी के चलते बार्डर पर एलर्ट पुलिस ने बीती देर रात दूल्हा की  दूल्हा की मेडिकल पास लगी गाड़ी को रोककर वापस कर दिया। वहीं फटकार भी लगाई कि जिले में इस प्रकार की आवाजाही बर्दाश्त नहीं है। 
रामगंगा पुल पर दिन-रात पुलिस ड्यूटी निभा रही है। वहीं एसआई संजय मौर्य ने शहजानपुर की तरफ से आ रही गाड़ी को रोका तो उसमें चालक ने दवाई धोने का मेडिकल पास बताया जोकि गाड़ी में लगा था। जब एसआई सजय मौर्य ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो उसमें दूल्हा बैठा मिला तथा अन्य  सवारी भी बैठी थी।  दरोगा संजय मौर्या ने गाड़ी चालक अमन पुत्र  ओमकार निवासी कुररिया थाना कांठ जिला शहजानपुर वताया। दरोगा ने पूछताछ की तो उसने बताया दवाई लाने जाने का मेडिसन पास है। वही बारात लेकर दूल्हा धर्मेंद्र पुत्र सूबेदार निवासी काट जिला शहजानपुर से जहानगंज जा रहा था। एसआई संजय मौर्य ने गाड़ी चालक व दूल्हे को सैनिटाइजर कराया जिसके बाद उन्हें हिदायत देकर वापस कर दिया।बारात से वापस लौट रहे बोलेरो सवार बोलेरो के अंदर पार्टी मनाते सीमा पर तैनात पुलिस ने धर दबोचा। रवि राजपूत पुत्र रामअवतार निवासी तलैया नगला थाना कमालगंज शाहजहांपुर की तरफ से शहजानपुर से वापस बारात लौट रहे थे। उन्हें रामगंगा पुल सीमा पर पुलिस ने रोका वह बोलेरो गाड़ी के अंदर आधा दर्जन लोग पार्टी मना रहे थे एसआई संजय मौर्य बोलेरो चालकों को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद उन्हें हिदायत देकर जाने दिया एसआई संजय मौर्य ने बताया सीमा पर बिना अनुमति वाले वाहन नहीं निकाले जाएंगे सीमा पर चैकसी रहेगी।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image