बड़ी खबर-चंदला क्षेत्र ग्राम पंचायत सड़कर के सचिव राजेंद्र अहिरवार रोजगार सहायक सचिव जगदीश प्रसाद शुक्ला को जांच ना करके बचाने में लगे-वरिष्ठ अधिकारी
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के जनपद पंचायत लवकुशनगर (लोड़ी) के चंदला क्षेत्र ग्राम पंचायत सड़कर के सचिव राजेंद्र अहिरवार रोजगार सहायक सचिव जगदीश प्रसाद शुक्ला को जांच ना करके बचाने में लगे *वरिष्ठ अधिकारी जल्द से जल्द मंगवाए असहाय लाचार माताओं एवं बुजुर्गों के विकलांग लोगों के डॉक्यूमेंट सचिव राजेंद्र अहिरवार की वीडियो में बात करते हुए खुला समझ में आ रहा है की वरिष्ठ अधिकारियों ने सचिव तथा रोजगार सहायक सचिव को जांच ना करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं यही माताएं एवं बुजुर्ग तथा विकलांग असहाय लोग सालों से चिल्लाते आए हैं कि हमारी वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन के फार्म भर कर हमारी पेंशन लगवाने की कृपा करें यहां तक कि लोगों के द्वारा बताया जा रहा है की बुजुर्ग तथा माताएं जो विधवा हैं तथा विकलांग है एवं वृद्धा है पहले कई बार डॉक्यूमेंट दिए गए हैं लेकिन आज तक हमारी पेंशन नहीं लगी 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल 2020 को खबर इन्हीं असहाय लाचार व्यक्तियों के द्वारा चैनलों में चलवाई गई और सचिव राजेंद्र अहिरवार के द्वारा बताया गया कि इनकी शिकायत पहले से कार्यालय में संज्ञान में ली गई हैं लेकिन आज तक इनकी शिकायतों का कोई असर वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं पड़ा वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही से इनकी शिकायतों को दबा दिया गया जिससे चैनल में खबर डालने के बाद 30 अप्रैल को सचिव राजेंद्र अहिरवार के द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उन सभी वृद्धा एवं विधवा तथा विकलांगों के डॉक्यूमेंट लेकर वेरीफाइड करवाएं अगर इन लाचार व्यक्तियों असहाय व्यक्तियों ने मीडिया की मदद न लेते तो पूरा समझ में आ रहा है कि जनता पर अत्याचार भ्रष्टाचार
सचिव राजेंद्र अहिरवार रोजगार सहायक सचिव जगदीश प्रसाद शुक्ला के द्वारा हमेशा चलता रहता जनता के लिए बड़ी गंभीर समस्या है अपनी बात कहां कहां सुनाएंगे वैसे ही लाॅकडाउन चल रहा रहा है छतरपुर कलक्टर के सख्त निर्देशों का पालन ना कर अपने ही आदेशों से गरीब असहाय जनता को अपने हक से वंचित रखी रहे सचिव राजेंद्र अहिरवार रोजगार सहायक सचिव जगदीश प्रसाद शुक्ला का अपनी पंचायत पर भ्रष्टाचार से जनता पर अत्याचार का असर देखने को मिल रहा है-बड़ी गंभीर समस्या है