बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने 60 वर्षीय किसान को गोली मार कर हो गए रफूचक्कर ,अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
60 वर्षीय सतपाल की फाइल फोटो
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो नोएडा थाना फेस 3 के अंतर्गत गढ़ी चौखंडी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने तड़के सुबह 60 वर्षीय किसान को गोली मार कर रफूचक्कर हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है। तस्वीरों में जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं इनकी पहचान 60 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई हैं जो कि तड़के सुबह तकरीबन 5:30 बजे करीब अपने घर से थोड़ी दूर पार्क में टहलने निकले थे। तभी पीछे से बाइक सवार 2 बदमाशों ने सतपाल को गोली मार कर फरार हो गए।हालांकि पार्क में मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक पुरी घटना तड़के सुबह 5:30 बजे की हैं।प्रथम दृष्टिय आपसी रंजिश की लग रही हैं।हालाँकि पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं। वहीं पूरे मामले की हर एक एंगल से जांच की जा रही हैं।