बीमार महिला की तत्काल मदद कराने पर एस डी एम की हो रही प्रशंसा
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज एक बीमार महिला ने एस डी एम अमित आसेरी को फोन पर रोते हुए बताया कि वह मेंहदीबाग से बोल रही है,मेरे पित्त की थैली में पथरी होने के कारण थयंकर दर्द व उल्टी हो रहीं हैं कृपया मेरी मदद कर दो।उसको मदद का आश्वासन देकर तत्काल की कैंप में डा० विकास शर्मा को फोन पर उसका नं० देकर उसकी मदद करने को कहा डा० शर्मा ने उस नं० पर वात कर महिला को कैंप बुलाकर उचित दवा देकर उसका दर्द व उल्टी बंद कराई। पथरी होने के कारण सर्जन से बात कर आपरेशन कराने का आश्वासन दिया बीमार महिला ने एस डी एम को फोन कर हार्दिक आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। उपरोक्त घटना सुनकर क्षेत्र की जनता के द्वारा एस डी एम अमित आसेरी की प्रशंसा की गई।