छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रह चुके अजीत जोगी जी का हो गया निधन
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जो आज दुनिया को अलविदा कह कर इस धरती से चले गए। ऐसे कई मौके आए हैं जब ये मौत के मुंह से वापस भी आ चुके हैं।श्री जोगी जब अटल बिहारी बाजपेई कि सरकार थी तब मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य का दर्जा दिया था तो अजीत जोगी वहां के पहले मुख्यमंत्री बने। उस समय उनका एक बयान बहुत ही चर्चित हुआ था उन्होंने कहा था की हां मे सपनों का सौदागर हूं और सपने बेचता हूं। आज छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया दिल का दौरा पड़ने के कारण लंबे समय से कोमा मे थे उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से आँकसीजन दिया जा रहा था। वही फिर से आज तबियत खराब हुआ इस दौरान डाँक्टरों की टीम ने स्थिति को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की लेकिन हालत नाजुक होने के कारण अजीत जोगी ने दुनिया को अलविदा कह दिया यह बीते 9 मई से ही अस्पताल में भर्ती थे।