दोनों राज्यों के अधिकारियों ने तय किया आवागमन को लेकर सतर्कता ,पुलिस प्रशासन कि हुई बॉर्डरमीटिंग
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ कोरौना एलर्ट को लेकर बरते जा रहे एहतियात में लागू लाक डाउन के बीच मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बीच लोगों एवं आवश्यक सामग्री लोड वाहनों के आवागमन को लेकर सतर्कता बरतते हुये सहमति बनी दोनो राज्यों के बीच आवाजाही के साथ सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को गंभीरता से लेने एवं संक्रमित लोगों को कोरेंटाईन करने को लेकर सूरजपुर एवं सिंगरौली जिले के आला अधिकारियों में सहमति बनी है
गुरुवार सुबह से दोपहर तक चली बैठक में अधिकारियों ने एक दूसरे राज्य एवं जिले कि सीमा के बीच विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सतत संपर्क में रहने एवं सोशल मीडिया पर नजर रखने पर चर्चा की गई साथ ही बैठक में दोनों राज्यों के लोगों कि आवाजाही एवं आवश्यक सामान परिवहन पर सावधानी बरतने चर्चा उपरांत सहमति बनी तथा सावधानी बरतने सतर्क रहने तैयारी की गई
बॉर्डर मीटिंग में सिंगरौली कलेक्टर केवीएस चौधरी एसपी टीके विद्यार्थी सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी एसपी राजेश कुकरेजा डीएफओ जेआर भगत माडा़ एसडीएम रवि मालवीय सीएसपी देवेश पाठक माडा़ थाना प्रभारी अर्चना शर्मा बैढ़न टी शआई अरुण पांडेय चांदनी थाना प्रभारी एसआर खूंटे आरटीओ सूरजपुर अतुल असैया सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी शामिल रहे