ग्रामीणों ने कोटेदार पर धांधली करने का लगाया आरोप,शिकायत पर पहुुंचे पूर्ति अधिकारी मामले की जांच
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश राजेपुर कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शिकायत की है। शिकायत पर पहुुंचे पूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच की है। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कडक्का के रहने वाले ग्रामीणों ने एकजुट होकर जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत की है कि उनके गांव में राशन कोटा है। जिसके कोटेदार सुरेश सिंह ने है। आरोप है कि कोटेदार सुरेश घटतौली कर राशन का वितरण करते है कई बार जब उनकी शिकायत की गई तो दबंग कोटेदार जानमाल की धमकी भी देते है। शिकायत पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक शरद दुबे ने गंाव मेें पहुंच मामले की पडताल की। जहां ग्रामीणो व महिलाओं ने राशन कम देने का आरोप लगाया है।