माड़ा पुलिस ने फरार बलात्कार आरोपी को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव के सतत निगरानी में माड़ा थाना प्रभारी (डीएसपी) अर्चना शर्मा को बड़ी सफलता मिली जब बलात्कार के आरोपी को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षीय बालिका ने माड़ा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15 मई 2020 को आरोपी सुरेश कुमार साकेत पिता रामगोविंद साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी हटका थाना माड़ा द्वारा बलात्कार किया गया। पीड़िता की सूचना पर थाना माड़ा में अपराध क्रमांक 195/2020 धारा 376, 376(1) 323 ताहि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया व आरोपी की खोजबीन की जाने लगी मगर आरोपी का कहीं पता नहीं चला। तभी माड़ा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना पर दिनांक 17 मई 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में माड़ा थाना प्रभारी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत के साथ सउपनिरीक्षक नरेश सिंह बघेल, ज्ञानेंद्र कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक उपेंद्र भदौरिया, अरुण प्रताप सिंह,आरक्षक भरतलाल मीणा, अशोक यादव, राजकुमार प्रजापति, कौशलेंद्र रावत, राकेश कुमार, महिला आरक्षक संतोष मकवाना व मंजू की सराहनीय भूमिका रही।