नाले की सफाई को लेकर नगर वासियों ने ई, ओ से की शिकायत।
सोनू कुमार यादव RV NEWS LIVE उपसंपादक देवरिया
देवरिया। रुद्रपुर नगर पंचायत के नागरिकों ने जल निकासी को लेकर के उपेंद्र सिंह से अपनी नाराज़गी जाहिर की नगर के लोगो ने क्रासिंग नाले की सफाई कराने की मांग किया। जिसको लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जी जायसवाल ने नगर पंचायत ईओ उपेंद्र नाथ सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि नगर पंचायत के अंदर सभी क्रासिंग नाले की बरसात से पहले पक्की सफाई कराई जाय।नही तो बरसात का पानी पिछले साल की तरह इस साल भी दुकानो में घुसकर नुकसान पहुचायेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी। नगर पंचायत कार्यालय के बगल से बहने वाले क्रासिंग नाले की सफाई बरसात से पहले जरूरी है। इस साल भी बरसात से लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा वार्ड के दर्जनों लोगो के घरों और दुकानो में पानी प्रवेश करेगा। मुहल्ले वालो का कहना है कि नगर पंचायत बरसात से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सुचारू करे मोहल्ले के मुन्ना चंद्रभूषण ,शिवानंद अशोक, शशांक शेखर ने कहा कि पिछले साल भी बरसात के चलते घरों में पानी घुस गया था तो जिसको नगर पंचायत द्वारा पंप सेट लगाकर के पानी की निकासी की गई थी इस संबंध में अभी तक कोई कार्य नगर पंचायत ने अभी तक नहीं कराया