प्रशासन ने फिर बदला नियम-होम क्‍वारंटीन नहीं क्‍वारंटीन सेंटर ही भेजे जाएंगे प्रवासी

प्रशासन ने फिर बदला नियम-होम क्‍वारंटीन नहीं क्‍वारंटीन सेंटर ही भेजे जाएंगे प्रवासी


संवाददाता सन्जूधर द्विवेदी गोरखपुर



                         के. विजयेंद्र पाण्डियन, जिलाधिकारी गोरखपुर


गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग और क्वारंटीन करने को लेकर फैसला बदल दिया है। ट्रेनों, बसों से जिले में आ रहे प्रवासी कामगारों को लेकर एक बार फिर प्रशासन ने अपने फैसले में बदलाव किया है।अब जो भी लोग बाहर से गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करेंगे उन्हें पहले क्वारंटीन सेंटर भेजा जाएगा। वहां पूल्ड सैंपल लिए जाएंगे।रिपोर्ट निगेटिव आई तो ही उन्हें घर भेजकर वहां होम क्वारंटीन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने शुक्रवार को सभी एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस के अफसरों को निर्देश जारी कर दिया है।
लॉकडाउन के बीच बाहर फंसे कामगारों की वापसी के समय ही यह फैसला हुआ था कि जो भी लोग बाहर से आएंगे उन्हें पहले 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा। मगर एक मई को शासन के निर्देश पर जितने भी लोग ट्रेन या बसों से अपने जिले में लौट रहे थे, उनकी रेलवे स्टेशन या बार्डर के पास बने कसरवल चेक पोस्ट पर ही थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया जा रहा था। लेकिन बीते दो दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय किया है कि एक ही जगह से आने वालों को पहले क्वारंटीन सेंटर में रखकर मेडिकल टीम से उनका पूल्ड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन सभी को होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। पॉजिटिव आने पर सभी को क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाए।  
बाहर से आने वाले लोगों को पहले क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा। यहां पूल्ड सैंपल लिए जाएंगे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। जिनका पॉजिटिव निकलेगा उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।
के. विजयेंद्र पाण्डियन, जिलाधिकारी


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image
चितहरी गांव के हार में एक युवक और युवती फांसी पर झूले लड़का लड़की का फांसी लगाने का कारण प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले नही कर रहे थे दोनो की आपस मे शादी
Image