रामराज सेवा संस्थान व पंचमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने गरीबों को कराया फ्री भोजन
संवादाता अंकित मलिक गौतम बुध नगर
ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के कुलेसरा कस्बे में ट्रस्ट द्वारा निशुल्क भोजन कराए जाने के लिए लगी सैकड़ों महिलाओं बच्चों की लाइन फोटो अंकित मलिक
जनपद गौतम बुध नगर नोएडा के हॉटस्पॉट होने के चलते रामराज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा पिछले डेढ़ माह से लगातार गरीबों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है जिसमें रोजाना सुबह लाइन में हजारों की संख्या में गरीबों की सोशल डिस्टेंस का नियम बनाकर लाइन लगती है प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर भोजन ट्रस्ट द्वारा दिया जा रहा है
कुलेसरा ग्रेटर नोएडा द्वारा दिनांक 29 मार्च से लेकर 17 मई तक कोरोना संक्रमण के मध्य लाकडाउन में असहाय व जरूरतमंद सैकडौ लोगों को भोजन वितरित कर रही है व हर दिन बदलता हुआ भोजन लोगों को खिला रही है आज दिनांक 11 मई को रसोई का 44 वाँ दिन है जिसमें हजारों गरीब लोगों को बेहतर से भी बेहतर खाना बनाकर वितरित किया गया
रामराज सेवा संस्थान रजिस्टर्ड ट्रस्ट व श्री सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर कुलेसरा ग्रेटर नोएडा संस्थापक श्री रामवीर सिंह (वरिष्ठ समाज सेवक) अध्यक्ष श्री भोजराज, उपाध्यक्ष सतपाल सोलंकी, महासचिव संजू तोमर, सदस्य :- अनुज शर्मा, शिवम शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, प्रेम सिंह भगत जी, देवेंद्र सिंह, ठाकुर विजय सिंह , रामसिंह चंदेल, वरिष्ठ सलाहकार:- संजय शर्मा, ओमकार नायक,
लाइन में लगे गरीबों की आंखों से राशन डीलर के प्रति छल्के आशू
रामराज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा पिछले डेढ़ माह से लगातार रोजाना सुबह गरीबों को मुफ्त भरपूर भोजन निशुल्क वितरित किया जा रहा है जिसमें मीडिया कर्मी द्वारा सवाल पूछे जाने पर सभी की आंखों में आंसू आ गए बोले की कुलेसरा के सनी राशन सस्ते गल्ले के डीलर ने हमें अभी तक कोई राशन नहीं दिया ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि राशन डीलर की मिलीभगत सप्लाई इंस्पेक्टर सुशील कुमार तिवारी के साथ हो रखी है जिसके चलते राशन डीलर राशन नहीं बांटना चाहता बल्कि उल्टी धमकियां देता है कि हमारा प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ सकता