र्बेकिग न्यूज-बेमतलब साबित हो रहा है प्राथमिक विद्यालय में क्वारटाईन सेन्टर
संवाददाता जय प्रकाश गौतम कुशीनगर
जनपद कुशीनगर नेबुवा नौरगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर का प्रकरण क्वारटाईन सेन्टर में आइसोलेट किये गये चार लोगों को नास्ता भोजन और पानी का ब्यवस्था उनके परिजनों द्वारा ,शौच के लिए जाते है बाहर क्योंकि विद्यालय में लाखों की लागत से बना शौचालय उपयोग योग्य नही आइसोलेट किये गये लोग के रूम के आस पास कुढे का ढेर लगा हुआ गन्दगी का अम्बार सेनेटाइज साबुन तथा अन्य और कोई व्यवस्था नहीं है मजबुरी मेंरहने को विवश अपनत्व इन्सानियत और मानवता भी दरकिनारा गांव पचंयत कि तरफ से एक कप चाय कि व्यवस्था भी नही 6दिन बाद भी मौके पर नही आया कोई जिम्मेदार कभी कभार गांव प्रधान भी अपने जिम्मेदारियों से झाड़ लेते है पल्ले अब यह देखना ये है कि बाहर से आये हुये इन लोगों की व्यवस्था और स्वास्थ्य से लेकर अन्य और सारी सेंवाये देने की दावे करने वाले कुशीनगर प्रशासन कब लेता इनकी खोज खबर