सरकारी ग्राम सभा जमीन पर गॉव के दबंग व्यक्तियो द्वारा जबरजस्ती कब्जा करने का प्रयास
संवाददाता फिरोज खान के साथ सोनू यादव देवरिया
उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के थाना तरकुलवा के ग्राम सभा देवरिया नक छेद का है जहां पर ग्राम सभा की कीमती सरकारी जमीन पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार सिंह द्वारा यूकेलिप्टस का पौधा लगाया गया है जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है
ग्राम प्रधान दिनेश कुमार सिंह ग्राम सभा देवरिया नक छेद
जिसमें यूके लिप्टस का पौधा लगा है जिसका ग्राम सभा के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं जबकि प्रधान का कहना है कि यह जमीन सरकार की है और इसकी सुरक्षा हेतु मेरे द्वारा इस पर मिट्टी गिराई जा रही है जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि ग्राम प्रधान जबरजस्ती ग्राम सभा की जमीन पर स्वयं कब्जा करने हेतु पक्का निर्माण कराने की कोशिश कर रहे हैं
भूतपूर्व ग्राम प्रधान दीपराज सिंह ग्राम सभा देवरिया नक छेद
जिसे हम लोगों द्वारा रोका गया है और कहां गया है कि जो लोग बरसों से जमीन पर काबिल थे उन्हें ही इसका कब्जा दिया जाए।आइए सुनते हैं दोनों पक्ष की जुबानी लोग क्या कह रहे हैं।