सिंगरौली में पत्रकारों के ऊपर सरहंगों ने किया जानलेवा हमला..
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार पर दिन प्रतिदिन जानलेवा हमला लगातार बढ़ता जा रहा आखिर कब बनेगा कानून व्यवस्था हम बात कर रहे हैं पत्रकारों की जहां आए दिन हमारे पत्रकार जब कभी भी खबर कवरेज करने के लिए निकलते हैं तो खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकारों पर आए दिन मारपीट जानलेवा हमला का सिलसिला नहीं रुक रहा लगातार बढ़ता जा रहा जी हां हम बात कर रहे हैं
कल दिनांक 30 अप्रैल 2020 के जहां खबर कवरेज करने के लिए निकले तथाकथित पत्रकार जोकि सिंगरौली जिले के माडा थाना से वापस आ रहे थे तभी रजमिलान क्षेत्र में जब पहुंचे तब पत्रकार ने देखा कि सड़क के किनारे जिला सहकारी बैंक के पास करीब दो सौ की संख्या में भीड़ लगी हुई है सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं है ध्यान तब पत्रकार ने वीडियो उठाने का प्रयास किया उक्त घटनास्थल की तब वहां पर।
उस सोसाइटी के कर्मचारी बाहर आए और पत्रकार को बोला कि आइए अंदर आपसे बात करना है तब पत्रकार को अंदर लेकर गए और वहां पर अभद्रता तरीके से पत्रकार के साथ व्यवहार किए कुछ समय बाद उसी ऑफिस में कुछ गुंडे मवाली तरीके के लड़कों को बुलाया गया और पत्रकार के साथ हाथापाई किया गया पत्रकार के मोबाइल में उठाए गए खबर को पत्रकार से मोबाइल छीन कर उसे खबर को डिलीट कर दिया गया और पत्रकार के साथ हाथापाई पर उतर गए किसी भी तरह पत्रकार ने अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला और तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना दिया तब पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने कहा कि मैं कार्यवाही करता हूं फिर पत्रकार वहां से अपने घर के लिए चला गया
आगे देखने की बारी है कि प्रशासन देश के चौथे स्तंभ पत्रकार पर किस प्रकार का न्याय करती है या अपराधियों में हौसले बुलंद करती हैं
[20:13, 01/05/2020] Navratan Kumar Dubey: कार्यवाही