20 साल से चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी आज चढ़ा पुलिस के हत्थे साथ ही बका लहराते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।

20 साल से चोरी के मामले में फरार स्थाई वारंटी आज चढ़ा पुलिस के हत्थे साथ ही बका लहराते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा 



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन शिकंजा के तहत आज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय को 20 वर्षो से फरार चोरी के मामले में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया साथ ही बका लहराता एक आरोपी के विरुद्ध भी मामला दर्ज। थाना बढ़ाने अपराध क्रमांक 42/2000 धारा 380 भादवि  के स्थाई वारंटी विजय बसोर पिता रामनाथ बसोर निवासी नौगढ़ थाना बैढ़न दिनांक वक्त घटना से फरार चल रहा था जिनके माननीय न्यायालय बैढ़न से स्थाई वारंट प्राप्त होने के पश्चात उपरोक्त आरोपी को सर गर्मी से पुलिस पता तलाश कर रही थी। आज दिनांक 14/06/2020 को स्थाई वारंटी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिनगुड़ी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया गया।



बका लहराता एक आरोपी गिरफ्तार


दिनांक 14/06/2020 को बड़नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हर्रई पूर्व में
एनसीएल बाउंड्री के पास एक व्यक्ति लोहे का धार धार बका लेकर राहगीरों को डरा धमका रहा है। जिस पर बैढ़न नगर निरीक्षक द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी गणेश उर्फ गौरी साह पिता शिवदास शाह उम्र 28 वर्ष निवासी माजन खुर्द थाना नवानगर को दबोच लिया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकेश झारिया, सउपनिरीक्षक बी.पी. कोल,प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह,आरक्षक महेश पटेल,पंकज सिंह, धर्मेन्द्र कोल, दीपक शिवहरे एवं मोहम्मद कौसर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image