बड़ी खबर-सरवाई आधार कार्ड पंजीयन सेंटर में सरेआम मची लूट,आधार कार्ड के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचार
संवाददाता आशीष दुवेदी छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश सरवाई थाना अंतर्गत सरबई आधार कार्ड पंजीयन केंद्र में जनता की जेब पर खुलेआम डल रहा है डाका आधार कार्ड बनाने या एड्रेस चेंज करवाने पर लिया जा रहा है 200 रूपये सरबई जैसे छोटे कस्बे में आधार कार्ड के नाम पर चल रहा है भ्रष्टाचार का खुला व्यापार ईस गोरख धंधे से प्रशासनिक अधिकारी बने हुए हैं अनजान