बीते रोज बंसिया थाना अंतर्गत नेहरा गांव की केन नदी पर डूबे हुए चार बच्चों की बॉडी हुई बरामद
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला विधानसभा 49 बीते रोज केन नदी में नहाते समय डूबे चार बच्चों की डेड बॉडी बरामद हुई, लगातार लगभग 18 घंटे से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में जिले से आई एनडीआरएफ की टीम को तकरीबन रात 3:00 बजे पहली बॉडी प्राप्त हुई इसके बाद गोताखोर टीम द्वारा एक उम्मीद की लहर जगने पर और गहनता से खोज करने पर तड़के 7:00 बजे तक चारों डेड बॉडी बरामत हो गई
मौके पर वंसिया थाना प्रभारी भूपेंद्र अहिरवार और उनके साथ वंसिया थाना पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा लवकुश नगर से एसडीएम अभिनाश रावत ने मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी और शासन द्वारा मिलने वाली राहत राशि के लिए भी आश्वस्त किया
बताया जाता है कि यह चारों बच्चे प्रवासी बहेलियां परिवार के हैं जो वर्ष में एक 2 महीने के लिए इस क्षेत्र में आते हैं और यहां मजदूरी करते हैं पूरे बहेलिया समुदाय में गम का माहौल छाया हुआ है- बाइट एसडीएम लवकुशनगर अविनाश रावत