बिना मास्क बाहर घूमने वालो व्यकित्यो के विरूद्ध करे चलानी कार्यवाही बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 35 व्यक्तियो पर हुई चलानी कार्यवाही

बिना मास्क बाहर घूमने वालो व्यकित्यो के विरूद्ध करे चलानी कार्यवाही बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 35 व्यक्तियो पर हुई चलानी कार्यवाही


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



आयुक्त नगर निगम उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी मुहिम हुये शामिल बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 35 व्यक्तियो पर हुई चलानी कार्यवाही



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ 18 जून 2020/ जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन मे निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा शहर मे बिना मास्क के बाहर घूमने वालो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। निगमायुक्त ने निगम सभी जोन के जोन प्रभारियो को टीम गठित कर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होने निर्देश दिया कि कोई भी दुकानदार यदि बिना मास्क के अपने दुकानो मे सामग्री का विक्रय करते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध चलानी कार्यवाही करने के साथ ही उसकी दुकान को शील करे तथा संबंधित दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराये। 
इसी तरतंम्य मे आज नगर निगम के उपायुक्त आर.पी वैश्य के अगुवाई मे नगर निगम अमले के द्वारा बिना मास्क के बाहर घूमने वालो 35 व्यक्तियो की विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा निगम के कार्यपालन यंत्री सहित सहायक यंत्रियो को भी इस अभियान मे तत्परता के साथ कार्यवाही करने लिए निर्देश दिये गये है। 
इसके साथ ही निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा जन मानस से अपील की गई है कि कोराना के संकट को देखते हुये बिना किसी जारूरी काम  के घर से बाहर न निकले घर के बाहर निकले पर अपने मुह को मास्क से ढककर रखे। वही व्यापारी बंधुओ से अपील की गई है कि बिना मास्क के आने वाले ग्राहको को सामान न बेचे खुद मास्क लगाकर रखे तथा आने वाले व्यक्तियो को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे यदि कोई दुकानदार बिना मास्क के मिला सामन बेचते मिला तो उसके विरूद्ध चलानी कार्यवाही की जायेगी साथ ही उसकी  दुकान सील कर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image