ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर जिले में-18 वर्षीय युवती ने तालाब में डूबकर की आत्महत्या
संवाददाता जितेंद्र सिंह छतरपुर मध्य प्रदेश
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत-छतरपुर जिले में-18 वर्षीय युवती ने तालाब में डूबकर की आत्महत्या मोहल्ले के दिन्नु कोरी नाम का लड़का गलत तरीके से लड़की को करता था बदनाम,युवक की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने की आत्महत्या,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रताप सागर तालाब में मिली लाश,युवती की माँ बोली हमारी लड़की को बदनाम करता था लड़का,उसी कारण से लड़की ने उठाया यह कदम।