ब्रेकिंग न्यूज़ -आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दो घायल परिजनों का आरोप समय से नहीं पहुंची डायल हंड्रेड, नहीं मिली 108 की सेवा
आर.वी न्यूज़ संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/जिले के सरई मे शाम 4:00 बजे तेज हवा एवं बारिश के साथ अकाशी बिजली गिरी तीन लोग आए आकाशी बिजली के चपेट में रेखा जायसवाल उम्र 13 वर्ष पिता रमेश जयसवाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई
अन्य दो श्याम वती जायसवाल 54 वर्ष राकेश जायसवाल उम्र 8 वर्ष पिता अशोक जायसवाल पूरी तरह से घायल जिनका उपचार सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में किया जा रहा है! परिजनों का आरोप है समय से नहीं पहुंची डायल हंड्रेड एवं नहीं मिली 108 की सेवा