ब्रेकिंग न्यूज़ - मुख्यमंत्री योगी सरकार से सभी व्यापारियों ने एक स्वर में गल्ला पर टैक्स समाप्त करने की मांग की, समिति ऑफिस के बाहर दिया गया धरना
✍ व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद -17/06/2020 कायमगंज आज नवीन मंडी स्थल में व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति कायमगंज को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांगी गई है उत्तर प्रदेश सरकार ने मंडी के बाहर काम करने वालों पर टैक्स फ्री कर दिया है एवं उनको रिमूवल कराने की भी आवश्यकता नहीं है। दूसरी ओर मंडी स्थल में काम करने वाले सभी गल्ला व्यापारियों को डेढ़ परसेंट मंडी शुल्क और पॉइंट 50 परसेंट विकास सेष लगाया गया है
व्यापारियों की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार को टैक्स समाप्त किया जाना चाहिए गल्ला पर जिस तरह मंडी के बाहर कॉम करने वालों पर ना तो टैक्स है और ना ही उनको ग्लोबल की आवश्यकता है। व्यापारियों में काफी रोष पनप रहा है व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ने कहा इससे व्यापारी समाज का पतन हो जाएगा उसकी रोजी-रोटी चली जाएगी और वह भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएगा यह मंडी समिति शमशान की तरह नजर आएगी। मुख्यमंत्री योगी सरकार से सभी व्यापारियों ने एक स्वर में गल्ला पर टैक्स समाप्त करने की मांग की है। सभी व्यापारियों ने 2 घंटे मंडी समिति ऑफिस के बाहर धरना दिया गया।
बैठक में भाग लेने वालों में नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष द्रोण सिंह गंगवार ,नगर कोषाध्यक्ष नितिन रस्तोगी, धान मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज राठौर, नगर संगठन मंत्री धर्मेंद्र सिंह, नगर कार्यकारिणी के सदस्य रामशंकर बाथम आदि लोग उपस्थित रहे।