गरीब और शोषित के लिए संवेदनशीलता से कार्य किया डॉ. भार्गव ने – कमिश्नर राजेश कुमार जैन

गरीब और शोषित के लिए संवेदनशीलता से कार्य किया डॉ. भार्गव ने – कमिश्नर राजेश कुमार जैन


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



कांटों से से घिरे गुलाब की तरह कठिनाईयों में खिलता है जीवन – डॉ. अशोक कुमार भार्गव


स्थानांतरित डॉ. भार्गव को दी गई विदाई – नवागत कमिश्नर का हुआ स्वागत


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित सादे समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव को भावभीनी दी गई। कार्यक्रम में नवागत कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन का आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ. भार्गव को कमिश्नर कार्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री जैन ने कहा कि रीवा जिले के लोग और अधिकारी दोनों बहुत अच्छे हैं। पूर्ववर्ती कमिश्नर डॉ. भार्गव ने विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों में सफलता की जो परंपरा डाली है उसे आगे भी बनाये रखने का प्रयास किया जायेगा। डॉ. भार्गव सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ प्रखर वक्ता हैं। उन्होंने गरीब और शोषित वर्ग के कल्याण के लिए पूरी संवदेनशीलता से कार्य किया। उन्होंने अपने प्रशासनिक कार्यों एवं उपलब्धियों से रीवा संभाग के कमिश्नर के रूप में स्थायी छाप छोड़ी है। संभाग के सभी जिलों के अधिकारी और कर्मचारी अच्छा कार्य करके रीवा संभाग को नई ऊंचाई प्रदान करने का प्रयास करेंगे। कमिश्नर श्री जैन ने डॉ. भार्गव की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 
इस अवसर पर स्थानांतरित कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि जब हृदय भाव से भर जाता है तब शब्द कम पड़ जाते हैं। रीवा में कार्य करते हुए यहां के लोगों, भाषा तथा यहां की माटी से लगाव हो गया है। यहां की माटी का कर्ज मुझ पर बांकी रहेगा। स्थानांतरण शासकीय सेवा की सामान्य प्रक्रिया है। समय के साथ परिवर्तन अनिवार्य है। जीवन की चुनौतियां ही जीवन को सार्थक और सफल बनाती हैं। कांटों में घिरा हुआ गुलाब जिस तरह सुगंध बिखेरता रहता है उसी तरह कठिनाईयों में घिरकर जीवन सफल होता है। सफलता हमेशा प्रयास करने वालों को ही मिलती है। रीवा में 16 महीने के कार्यकाल में कई चुनौतियां सामने आयीं लेकिन गरीबों के कल्याण का संकल्प मन में लेकर मानवीयता के साथ सदैव गरीबों के भले के लिए प्रयास किया। मेरी सफलता मेरे अधिकारियों और कर्मचारियों के परिश्रम और लगन का परिणाम है। यदि हम विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े वंचित, शोषित व्यक्ति के आंसू पोछने में सफल हुए तो हमारा उत्तरदायित्व और कार्य का उद्देश्य सफल होगा। 
डॉ. भार्गव ने कहा कि रीवा संभाग में कार्य करने का अच्छा अवसर है। मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी से हर अधिकारी तथा कर्मचारी ने अपने कत्र्तव्य निभाये। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में रीवा संभाग में जनसम्पर्क कार्यालय तथा मीडिया के साथियों का भी सराहनीय योगदान मिला। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अपर कमिश्नर बीएल कुलेश ने डॉ. भार्गव के व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना की। संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा ने काव्य सुमन के माध्यम से डॉ. भार्गव को भावभीनी विदाई दी तथा नवागत कमिश्नर का स्वागत किया। डिप्टी कमिश्नर केपी पाण्डेय ने भी इस अवसर पर भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कमिश्नर कार्यालय के अवनीश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन उप संचालक सतीश निगम द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image