ज्वेलर्स की कार पर लूट के इरादे से अपाचे सवार तमंचधारी बदमाशों ने फायर झोंके एक घायल

ज्वेलर्स की कार पर लूट के इरादे से अपाचे सवार तमंचधारी बदमाशों ने फायर झोंके एक घायल


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



शमशाबाद फर्रुखाबाद 10 जून 2020 ,कार द्वारा घर जा रहे ज्वेलर्स की कार पर लूट के इरादे से अपाचे सवार  तमंचधारी बदमाशों ने फायर झोंके एक घायल ,घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बाइक सबार  बदमाश फरार घटना के बाद शमशाबाद नबाबगंज थाना पुलिस मौके पर जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के  मोहल्ला बजरिया निवासी नीलेश कुमार तथा शैलेश कुमार पुत्र गढ़ ज्ञान प्रकाश अंजना स्थिति एक बैंक के पास में एस एन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है दोनों भाई कार द्वारा  आबागमन करते शैलेश कुमार भाई निलेश कुमार के साथ कार में सवार होकर रोज  की  तरह घर जाने के लिए  कार द्वारा हजियापुर  चौराहे की तरफ आ रहा था इसी दौरान टावर के निकट पीछे से घात लगाए सफेद रंग की अपाचे बाइक  पर सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से फायरिंग कर दी इस घटना में शैलेश के बाएं हाथ में छर्रे लगे जिससे वह घायल हो गया  चीख-पुकार की आवाज पर जब तक आसपास के लोग एकत्रित होते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग की इस घटना में किसी तरह कार सवार लोगो  ने जान बचाई बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से कार का शीशा टूट गया घटना की सूचना नवाबगंज थाना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल में पाया कि घटना क्षेत्र शमशाबाद थाना क्षेत्र का है जिस पर प्रभारी संयोजक शमशाबाद  पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की बताया गया है अज्ञात अपाचे बाइक सवारों के खिलाफ ज्वेलर्स द्वारा  शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी गई है देर शाम मामला शमशाबाद थाने में था उधर  अज्ञात अपाचे बाइक सवारों द्वारा लूट के इरादे से की गई फायरिंग की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image