मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी  सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी  सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव


संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर



रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिले में रविवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए। नए केस नूंह, बैंसी, फिरोजपुर झिरका के गांव रंगाला और पुन्हाना में देखे गए। वहीं रविवार को दो और लोग ठीक भी हुए। फिरोजपुर झिरका उपमंडल के रंगाला गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा बैंसी गांव का नलहड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक क्लर्क संक्रमित मिला है,वहीं नूंह शहर का एक व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त होने के चलते दिल्ली में इलाज कराने आया था इस दौरान जांच करवाने पर उसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा पुन्हाना शहर में मां-बेटा फरीदाबाद में इलाज कराने के दौरान पॉजिटिव मिले। वहीं एक अन्य मामला भी पुन्हाना शहर में ही सामने आया है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है। कुल 139 मामले सामने आए, जिनमें 115 ठीक हो चुके हैं। बता दें कि, जिले में 8272 लोगों को निगरानी में रखा गया, जिनमें से से 5493 लोगों का निगरानी समय पूरा हो चुका है। 2779 लोगों की निगरानी जारी है। 7284 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 6778 की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 346 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। हालांकि जिले में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर भी काफी बेहतर है। जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद ने कहा कि कोरोना के बचने के लिए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा सामाजिक दूरी ही इससे बचने का सरल उपाय है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नाबालिक लड़की ने लगाई फांसी हुई मौत,कारण अज्ञात।
Image