मेरठ में दर्दनाक हादसा: भावनपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रक‚ 3 लोग जिंदा जले
रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज
मेरठ: जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना भावनपुर के शेखपुरा की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक बिजली के तारों की चपेट में आ गया‚ जिसके बाद उसमे करंट उतर आया। जबकि साइड से गुजर रहीं बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोगों के झुलसने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार भावनपुर के शेखपुरा मेें हाईटेंशन लाइन काफी नीचे लटक रही है। सोमवार शाम एक ट्रक यहां से गुजर रहा था। इस दौरान सामने सा रही एक बाइक को बचाने के चक्कर मे ये ट्रक 11 हजार वोल्ट की लाइन की चेट में आ गया।
थोड़ी देर में ही ट्रक में आग लग गई। इस दौरान चालक ने किसी तहर से कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन क्लीनर ट्रक में ही जिंदा जल गया। वही उधर बाइक भी जलते ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा कि बाइक पर महिला समेत 3 लोग सवार थे। बाइक अनियंत्रित होने से महिला नीचे गिर गई, जबकि 2 लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोग लड़की देखने जा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।