नोडल अधिकारी ने तहसील बारा के ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी 

नोडल अधिकारी ने तहसील बारा के ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी 


व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों से 21 दिन के होम क्वारेन्टइन के नियम का पूर्णतः पालन करने को कहा


 


नोडल अधिकारी प्रयागराज श्री सैमुअल पाॅल एन0 निरीक्षण के क्रम में आज तहसील-बारा के ग्राम निगरानी समिति से वार्तालाप किया साथ ही बुदावा में होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की तथा शहर में स्थित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया।


 



तहसील-बारा, विकास खण्ड-जसरा में निगरानी समिति के सदस्यों (ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री तथा अन्य सदस्यों) के साथ बैठक करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं को होम क्वारेन्टाइन कराते हुये आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड कराएं।



उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र ही प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराने  के निर्देश दिए। विकास खण्ड-जसरा के ग्राम-बुदावा में होम कोरेंटाईन किये गये श्रमिकों से वार्तालाप करते हुए नोडल अधिकारी ने होम क्वारेन्टाइन किये गये प्रवासियों को 21 दिन के होम क्वारेन्टइन के नियम का पूर्णतः पालन करने को कहा।



इसके उपरांत नोडल अधिकारी कालिंदीकुंज गेस्ट हाउस (कम्युनिटी किचेन) का निरीक्षण  करने पहुंचे । उन्होंने यहां के कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।



गेहूं क्रय केन्द्र ब्लाॅक-बहादुरपुर में निरीक्षण के दौरान पाया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये गेहूं खरीद सुचारु रुप से की जा रही है। क्रय केन्द्र पर वैगहिंग मशीन का प्रयोग किया जा रहा है जो सुचारु रुप से कार्य कर रही है।



तहसील-फूलपुर के अन्तर्गत ग्राम-धरौली एवं गोतावा में सरकारी राशन वितरण के दुकान का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने राशन की दुकान पर नोडल अधिकारी की तैनाती, अस्थायी राशन कार्ड की व्यवस्था कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जानकारी ली। उपस्थित लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि मानक के अनुरुप राशन का वितरण किया जा रहा है। 



नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक स्थल पर जहां आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उचित कार्यान्वयन की जानकारी ली, वहीं अधिकारियों/कर्मचारियों को आम नागरिकों में कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारियों के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार करने हेतु कहा, जिससे मानवीय संवेदनाओं के साथ प्रशासन को आम नागरिकों का परस्पर सहयोग भी मिल सके।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image