पडरी में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन,ग्राम कंटेनमेंट जोन घोषित, संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के भी लिए गए सैंपल

पडरी में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन,ग्राम कंटेनमेंट जोन घोषित, संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के भी लिए गए सैंपल


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/देशभर में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। एक ओर जहां देश भर में 2 लाख 36 हज़ार से भी ज्यादा मामले मिले हैं। वहीं 1 दिन में करीब 10000 लोगों के संक्रमित पाए जाने से चिंताएं बढ़ गई है। ऐसी विषम परिस्थिति में सिंगरौली जिला प्रशासन के लिए जिले को कोरेना से मुक्त करना एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जिले में जहां 11 में से 7 लोगों के ठीक होने के बाद कुल 4 ही एक्टिव केस थे, वहीं कल एक बार फिर रीवा लैब से आई 32 जांच रिपोर्टों में 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।



जिसके बाद सिंगरौली जिले में एक बार फिर 5 एक्टिव केस हो गए हैं। बताया जाता है कि युवक 3 जून को नोएडा से आया था, फिलहाल युवक की स्थिति अभी स्थिर बनी है। मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम पडरी निवासी युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।



वही जिला प्रशासन की देखरेख में मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी और चौकी प्रभारी सुधाकर परिहार पूरी टीम समेत स्वास्थ्य अमला ग्राम पडरी में डेरा जमाए हुए थे। सुबह से ही पहुंची टीम ने युवक के परिजनों समेत उनके आसपास के लोगों के सैंपल लिए, वही इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करके मोहल्ले को सील कर दिया गया है। सुदूर ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्र के समीप कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सुबह से ही जुटे पुलिस महकमे एवं स्वास्थ हमले के लोगों ने युवक के घर को सैनिटाइज कराकर बांस एवं रस्सी बांधकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जहां अब लगातार पुलिस का पहरा रहेगा। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भी अपने घरों में नहीं जा सकेंगे, उनके रहने के लिए अलग व्यवस्था की गई है।


संपर्क में आए 4 पुलिसकर्मी समेत 32 लोगों के लिए गए सैंपल


बताया जाता है कि नोएडा से लौटने के बाद युवक द्वारा ग्राम में चहलकदमी की गई थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ अमले ने युवक के परिजनों समेत संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लिए हैं। जिसमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम गोरबी चौकी के पुलिसकर्मियों ने ग्राम पड़री में बैठक ली थी, अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने के कारण इन पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं परिवार की एक सदस्य कल ही जयंत चली गई थी, जानकारी के बाद अब जयंत में ही उसकी सैंपलिंग की जाएगी।


चारों पुलिसकर्मियों को किया गया कोरोनटाईन


सैंपलिंग के बाद चारों पुलिसकर्मियों को गोरबी स्थित एनसीएल के गेस्ट हाउस में कोरोनटाईन कर दिया गया है। बहुत संभव है कि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह दुबारा से काम में जुट पाएंगे।


प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ग्राम का दौरा, युवक के घर में बनाया जा रहा है शौचालय


कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आज सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे, एसडीएम ऋषि पवार समेत कई आला अधिकारी* ने मौके का जायजा लेकर दिशानिर्देश दिए। गौरतलब है कि युवक के आवास में शौचालय नहीं था। अतः तत्काल उसके आवास में शौचालय बनाकर परिवार को वहीं कोरोनटाईन किया गया एवं संक्रमित युवक को परिवारजनों से अलग ग्राम में ही कोरोनटाईन किया गया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image