पैसा दे दो भैया नहीं तो अवैध रेत नहीं चल पाएगा हाय रे सरई थाना

पैसा दे दो भैया नहीं तो अवैध रेत नहीं चल पाएगा हाय रे सरई थाना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/ लोगों का कहना है की थाना प्रभारी सरई में अभी पदस्थ हैं लेकिन थाना क्षेत्र गजरा बहरा में कई अवैध कार्यों का संचालन भी जोर-शोर पर है लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं बल्कि संरक्षण देकर लाल गुलाबी नोटों पर जोर दिया जा रहा है.? बात तो यह सही है सरई थाना क्षेत्र गजरा बहरा में कारखास इस तरह थाने को वसूली के चर्चा में ला दिए हैं यह कितना सत्य है यह तो अवैध रेत वाले ही बता सकते हैं सहित गजरा बहरा में चल रहे ट्रैक्टर से अवैध रेत एवं डीजल, पेट्रोल का कारोबार भी कम नहीं है लेकिन इनमें भी पैठ जमाने में कहीं भी पीछे कारखास नहीं हटे हैं पता नहीं थाना प्रभारी को पता है या नहीं लेकिन


 थाना प्रभारी सरई थाने में पदस्थ हैं अगर कार्यवाही की बात कही जाए तो कुछ भी नहीं है क्योंकि सरई क्षेत्र गजरा बहरा में नशीले पदार्थों का भी जमकर बिक्री हो रहा है वही वसूली का भी कारोबार जमकर हो रहा है सूत्र बताते हैं कि लगभग 500
 प्रतिदिन ट्रैक्टर के हिसाब से एवं अवैध रेत संचालकों से लगभग 5000 प्रति महीना फिक्स किया गया है दबी जुबान एक ट्रैक्टर  संचालक ने बताया कि लॉक डाउन चल रहा है इसलिए लगभग 500 प्रतिदिन देना पड़ता है तब चलती है ट्रैक्टर वही अवैध रेत वालों से भी लाल पीली नोटों से लगभग 5000 की वसूली की जाती है इसमें कितना सच्चाई है यह तो लेन-देन करने वाले ही बता सकते हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image