फरीदाबाद में 227, गौतमबुद्ध नगर में 59 और गाजियाबाद में सामने आए 12 नए केस
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कोरोना के बढ़ते मामलों के फरीदाबाद में 24 घंटे में सामने आए 227 नए मामलेबीच दिल्ली में इससे पार पाने के लिए तैयारी ज्यादा तेज हो गई है। एक ओर जहां केंद्र और दिल्ली सरकार पूरी तरह से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वहीं अदालत से भी लगातार सरकारों को हिदायतें व फटकार मिल रही हैं। अब सरकारों का जोर मौतों के बढ़ रहे आंकड़े को भी रोकने पर है। कल जो आंकड़े आए उसमें अकेले दिल्ली में ही 93 मौतें हुईं
फरीदाबाद में 24 घंटे में सामने आए 227 नए मामले
फरीदाबाद में बीते 24 घंटे में 227 कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक जिले में कोरोना से 43 मौतें हो चुकी हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1807 तक पहुंच चुकी है
गौतमबुद्ध नगर में 59 नए केस
गौतमबुद्ध नगर में 59 नए केस, एक मौत गौतमबुद्ध नगर में आज 59 नए केस सामने आए हैं, वहीं एक मौत भी हुई है। इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1097 हो चुकी है। इसमें से 576 लोग ठीक हो चुके हैं और 507 केस सक्रिय हैं। आज 51 लोग ठीक होकर घर गए हैं। अब तक जिले में कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
75 सैंपल की आई रिपोर्ट 12 पॉजिटिव
गाजियाबाद में बुधवार को 75 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कविनगर में एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। उनकी जांच प्राइवेट लैब में हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी बुजुर्ग की मौत की जानकारी होने से इंकार किया है। विभाग का दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज दोबारा हुआ कोरोना टेस्टकहना है कि शाम तक और रिपोर्ट आई तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
आतिशी की कोरोना पॉजिटिव
आप विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों से की बैठक
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद केंद्र व राज्य दोनों सरकारें फ्रंट फुट पर आकर इससे लड़ने की हर तैयारी कर रही हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज सीएम समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। उपराज्यपाल बैजल ने बैठक के बारे में बताया कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) और सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ एक्सपर्ट पैनल की दिल्ली में कोरोना प्रबंधन पर बैठक हुई, जो बेहद उपयोगी रही।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज दोबारा हुआ कोरोना टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। कल उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कल उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुग्राम में सुबह की बुलेटिन में आए कोरोना के 70 नए मामले
गुरुग्राम में सुबह कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की गई जिसमें 70 नए मामले सामने आए हैं। शाम की बुलेटिन के बाद इस संख्या में इजाफा होगा तब ही अंतिम आंकड़े साफ हो सकें