पुरुस्कृत,मासूम की रेप कर हत्या करने वाले हत्यारा राजेश विश्वकर्मा हुआ गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह जिला छतरपुर
पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने किया खुलासा,आईजी अनिल शर्मा ने किया था 25 हजार का ईनाम घोषित, आईजी ने टीम को दी बधाई टीम किया जाएगा पुरुस्कृत,मासूम की रेप कर हत्या करने वाले हत्यारा राजेश विश्वकर्मा हुआ गिरफ्तार
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश छतरपुर-आईजी अनिल शर्मा ने किया था । आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित, आईजी अनिल शर्मा ने टीम को दी बधाई,आईजी बोले खुलासा करने वाली टीम को किया जाएगा पुरुस्कृत,नोगाव बनगये में मासूम का हत्यारा गिरफ्तार,राजेश विश्वकर्मा ने दिया था।
घटना को अंजाम,बीबी से अवैध संबधो को लेकर की घटना, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देश पर ASP समीर सौरभ की टीम ने किया खुलासा। बड़ा ही पड़ा पेचीदा था मामला। लेकिन अधिकारियों ने सुलझाए गुत्थी।