सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में मलेरिया निरोधक माह पर एक कार्यशाला का आयोजन 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में मलेरिया निरोधक माह पर एक कार्यशाला का आयोजन 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली/चितरंगी उप स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ भूपेन सिंह की देखरेख में मलेरिया माह के  कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि चितरंगी के मच्छर जनित बीमारियों के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें मलेरिया रथ एवं दवाओं का छिड़काव एवं लोगों की आईसीसी बीसीसी की जाएगी  गांव के लोग रात को सोते वक्त  मच्छरदानी  का प्रयोग अवश्य रूप से करें एवं अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें जिससे कि हम मलेरिया जैसी घातक बीमारी से बच सकें



कार्यक्रम में  मलेरिया स्पेक्टर अरुण मिश्रा ने बताया कि हम मलेरिया माह में गांव में जाकर लोगों के घर तक पास जमे हुए पानी का निरीक्षण करना एवं जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल जलावा मोबिल डाला जाएगा लोगों को जागरूक किया जाएगा कि अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दें एवं तालाबों में ग़मभुजिया मछली दाना जाएगा तथा जिले में संचालित एवं चितरंगी में एंबेड परियोजना कार्य कर रही है उनके बीसीसीआई द्वारा ऐसे जगह पर सर्वे कराया जाएगा जहां पानी  जमा होता है या वह पानी निकलने के रास्ते  नहीं है ऐसे जगहों को चिन्हित करके  लोगों को जागरूक किया जाएगा पुराने मलेरिया केस के फॉलो भी किए जाएंगे   गांव में लोगों को मच्छरदानी लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा 
कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ यशवंत सिंह  डॉ भानु प्रताप सिंह  छत्रपति सिंह सुधांशु द्विवेदी विनोद कुमार सीता प्रसाद जायसवाल अस्पताल के कर्मचारी व एंबेड के स्टाफ उपस्थित


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं: अदाणी फाउंडेशन की पहल
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की सौगात
Image