सिंगरौली- माइनिंग विभाग के संरक्षण में तीनगुड़ी नदी में जेसीबी मशीन लगा किया जा रहा अवैध रेत का खनन

सिंगरौली- माइनिंग विभाग के संरक्षण में तीनगुड़ी नदी में जेसीबी मशीन लगा किया जा रहा अवैध रेत का खनन


आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली / जी हां पूरे भारत में कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी चल रही है जिससे पूरी पब्लिक ऐसी बीमारी जैसी समस्या का  सामना करते आ रही है लेकिन आपको बता दें वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के  सरई  थाना अंतर्गत तीनगुड़ी चौकी क्षेत्र के तीनगुडी़ नदी में रोजाना  जेसीबी मशीन लगा कर के 500 600 डंपर की संख्या में नदियों का सीना छलनी कर के  रेत का व्यापार चल रहा उक्त घटना की जानकारी जब संवाददाता को पड़ी तो संवाददाता मौके स्थल पर गया और देखा कि नदियों का सीना छलनी कर रेत का व्यापार किया जा रहा तब संवाददाता वहां का खबर  कवरेज किया और वहां से वापस आने लगा तो देखा कि जिस नदी से रेत का खनन किया जा रहा था उसी नदी से 100 मीटर की दूरी पर एक कार्यालय बनाया गया है जहां पर कुछ लोग बैठकर आने जाने वाले डंपर का इंट्री करते हैं और नदी में भेजकर रेत का व्यापार करवाते हैं जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि आप माइनिंग विभाग में चले जाइए आपका काम हो जाएगा मेरा सारा काम माइनिंग विभाग के थ्रू चलता है आखिर माइनिंग विभाग जेसीबी मशीन लगा क्यों करवा रहा रेत खनन


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image