बड़ी खबर- बंशिया थाना प्रभारी की मिलीभगत से आज भी निकल रहे अवैध बालू से भरे दर्जनों ट्रेक्टर ,छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के सख्त निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

बड़ी खबर- बंशिया थाना प्रभारी की मिलीभगत से आज भी निकल रहे अवैध बालू से भरे दर्जनों ट्रेक्टर ,छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के सख्त निर्देशों का नहीं हो रहा पालन


जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- मामला बशिया थाने का जहाँ चलते हैं दर्जनों अवैध बालू से लदे क्षेत्रीय सहित बाहरी ट्रैक्टर जिनपर नही होती कोई भी कार्रवाही इसकी वजह क्या है क्या बंशिया थाना प्रभारी भूपेंद्र अहरवार इसके एवज में ले रहे है कोई मोटी रकम ये एक बड़ा सवाल है 



विगत दिनों एक ऐसे ही ट्रेक्टर क शिकार हुआ था चंदला थाने का आरक्षक दशरथ प्रजापति जिसको अपने ही पैर का पंजा गवाना पड़ा था जिसका इलाज आज भी जबलपुर जिला हॉस्पिटल में जारी है सुना है उक्त ट्रेक्टर थाना बंशिया अंतर्गत किसी खदान से अवैध बालू  भर कर चंदला के रास्ते लवकुशनगर जा रहा था  पर ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था जिसका खामियाजा चंदला के आरक्षक को भुगतना पड़ गया
अगर इस गोरखधंधे क खेल बन्द नही हुआ तो केन नदी के बिगड़ते रूप के साथ - साथ तेजी से दौड़ रहे इन कालरूपी यमराजो की वजह से गवानी पड़ेगी किसी को भी अपनी जान।
शायद इस बात की खबर जिला प्रशासन को भी है पर पैसों की खनक के चलते सभी ध्रितराष्ट्र की भूमिका निभाने को शायद मजबूर है क्या करें भाई पापी पेट का सवाल जो है
इतनी खबरें चलने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन कोरोना जैसी महामारी पर खर्राटे मार कर दौड़ रहे है रेत से भरे ट्रैक्टर


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image