बड़ी खबर - बेयर हाउस से होता है PDS के राशन की काला बाजारी,अधिकारी और माफियाओ की मिली भगत से चल रहा खेल
जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- छतरपुर PDS के बहाने बेयर हाउस से बेचे गए चावल पर छापा,कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर तहसीलदार ने मारा छापा,तहसीलदार ने पन्ना रोड स्थित मकान को किया सील,बेयर हाउस के अधिकारी PDS के गेंहू चावल की कर रहे है कालाबाजारी,पन्ना रॉड स्थित सरकारी बेयर हाऊस से अधिकारियों ने बेचा था PDS का चावल,कार्यवाही से PDS का काला कारोवार करने बाले माफियाओ और अधिकारियों में हड़कंप