बड़ी खबर-कुख्यात अपराधी के दबाव और राजनीतिक दबाव में पीड़ित को ही बना दिया पुलिस ने अपराधी

बड़ी खबर-कुख्यात अपराधी के दबाव और राजनीतिक दबाव में पीड़ित को ही बना दिया पुलिस ने अपराधी


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर



घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद पीड़ित को एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल भेजा


बालू माफिया एवं कुख्यात अपराधी के इशारे पर थाना प्रभारी ने पीड़ित व्यक्ति जिसके दोनों हाथ एवं पैर टूटे हुए थे पूरी रात मारपीट करके मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने रख दिया 



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश बंसिया थाना अंतर्गत ग्राम बिहार गंज निवासी रामदयाल पटेल तनय संरजू पटेल अपने खेत से आ रहा था। पुरानी रंजिश के कारण रेत माफिया रूद्र पटेल के गुंडों के द्वारा  रामदयाल पर मारपीट की गई। पीड़ित से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश का हवाला यह था की बीते 18 मई को अवैध रेत डंप की शिकायत पीड़ित के द्वारा की गई थी जिसके द्वारा रूद्र पटेल पीड़ित से रंजिश मान रहा था और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।



मारपीट के दौरान पीड़ित बाल-बाल बचा दोपहर लगभग 1:00 बजे थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से फरियाद सुनाई वहां पर भी दबंग माफिया का अच्छा खासा गठजोड़ थाने में था जिस वजह देर रात 8:00 बजे लवकुशनगर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित की एमएलसी हो सकी जिसमें डॉक्टर ने एक्सरे के लिए जिला अस्पताल रेफर  किया।


बड़ा सवाल 


राजनीतिक दबाव और रेत माफिया के गठजोड़ होने के कारण थाना प्रभारी छतरपुर ना ले जाकर पुनः वापस  पीड़ित को थाना ले आए। पीड़ित पूरी रात  कराहता रहा। मगर उसके बावजूद भी पीड़ित का यह आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसके बावजूद भी मारपीट पूरी रात की और जबरन अवैध हथियार मंगवा कर भाई पर केस दर्ज कर दिया। शरीर में सूजन भी थी हाथ पैर भी टूटे हुए थे। अनु विभागीय पुलिस अधिकारी लवकुशनगर  से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पर 336 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । मीडिया के प्रतिनिधियों को  जानकारी देने से थाना प्रभारी द्वारा आनाकानी की गई और किसी भी तरह से आधिकारिक पुष्टि मामले की नहीं की गई मामले के दौरान मीडिया के लोगों का थाना प्रांगण मे जाने से रोक थी।



Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image