बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक माह से पुरा गॉव अंधेरे मे किसान परेशान ,बिजली के लिए तरस रहे हैं लोग

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही एक माह से पुरा गॉव अंधेरे मे किसान परेशान ,बिजली के लिए तरस रहे हैं लोग


संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली



जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिले के बंधौरा चौकी अंतर्गत ग्राम करसुआ राजा में एक मोहल्ला ऐसा भी जहां बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं जी हम बात कर रहे हैं कर्सुआ राजा में हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे जो बस्ती है वहां का ट्रांसफार्मर जले हुए लगभग 1 माह हो गया लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचे और ना ही ट्रांसफार्मर को बदला गया


सूरज ढलते ही चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा


इस मोहल्ले में जैसे ही सूरज ढला पूरी गलियां अंधेरों में तब्दील हो जाती हैं मोहल्ले वासियों को इन गलियों में काफी भय सताने लगता है और लोगों को किसी दिन अप्रिय घटना घटने का डर सा बना रहता है


पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है


मोहल्ले वासियों को पानी पीने की किल्लत आ गई है काफी दूर तक पानी के लिए हैंड पंप पर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं


धान की फसल हो रही बर्बाद


धान के रोपाई का सीजन चल रहा है ऐसे में मोहल्ले वासियों के पास कोई साधन नहीं है जिससे वह धान की रोपाई कर सकें धान की रोपाई के लिए पानी की जरूरत पड़ती है ट्रांसफार्मर जल जाने से इन लोगों के धान के रोपाई की फसल पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है एक तरफ तो मामा किसानों के लिए काफी योजनाएं चला रहे हैं और दूसरी तरफ किसान ट्रांसफार्मर को लेकर काफी मायूस और परेशान है विद्युत विभाग के आला अधिकारी भी यहां पर नहीं आते



Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image