ब्रेकिंग- लॉकडाउन का असर -बाजार बंद.सड़कों पर पसरा सन्नाटा .प्रशासन कर रहा परेड
✍ व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद
फर्रुखावादरिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज - कायमगंज 11 जुलाई 2020 कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन हर रोज कुछ न कुछ नए नियम लाकर लोगों को इस भयावह बीमारी से बचाव रखने के उपाय बता रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग बीमारी से बचने का अब तक का सबसे अच्छा तरीका उभर कर सामने आ रहा है ।संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने52 घंटे का लॉकडाउन लागू करके सोशल डिस्टेंसिंग उपाय बनाए रखने की जन सामान्य से अपील की है। लॉक डाउन का असर आज कस्बा कायमगंज कंपिल. शमशाबाद सहित पूरे क्षेत्र में देखने को मिला। कायमगंज के रेलवे रोड से टीपी चौराहा व गंगादरवाजा तक तहसील पुलिया पुल गालिब से सीपी तिराहा के साथ ही पटवन गली . चिलांका आदि सभी स्थानों पर दुकानों के शटर बंद रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बहुत जरुरी काम होने पर ही कहीं-कहीं एक-दो व्यक्ति आता जाता दिखाई दिया। रोज की तरह कहीं कोई भीड़ नजर नहीं आ रही थी।उधर प्रशासन लॉकडाउन की निगरानी करने के लिए सड़कों पर परेड करता दिखाई दिया। उपजिलाधिकारी अमित आ सेरी एसएचओ डॉ विनय प्रकाश राय. अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर पुलिस बल तथा अपने अपने स्टाफ के साथ कायमगंज की सड़कों पर घूम घूम कर लॉकडाउन का जायजा लेते रहे। इसी तरह कंपिल में तथा शमशाबाद में भी पुलिस बल ने सड़कों पर गश्त करके पूरे दिन लॉकडाउन की स्थिति पर नजर बनाए रखी।