गंगा जी को स्वच्छ,निर्मल और अविरल बनाये रखने हेतु संचालित कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से होता रहे क्रिर्यान्वयन एवं अनुश्रवण- मण्डलायुक्त

गंगा जी को स्वच्छ,निर्मल और अविरल बनाये रखने हेतु संचालित कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से होता रहे क्रिर्यान्वयन एवं अनुश्रवण- मण्डलायुक्त


जिला व्यूरो चीफ सुबाष यादव प्रयागराज



संचालित योजनाओं का गंगा के किनारे स्थित गांवों में शीर्ष प्राथमिकता पर हो क्रियान्वयन


जिला प्रयागराज रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 22 जुलाई, 2020  मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय में जिला गंगा कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने गंगा जी को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाये रखने हेतु संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को इसका प्रभावी ढंग से क्रिर्यान्वयन एवं अनुश्रवण करने के लिए कहा है, साथ ही साथ उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गंगा के किनारे स्थित गांवों में शीर्ष प्राथमिकता पर क्रियान्वित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।



गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने एसटीपी के माध्यम से शोधित होकर छोड़े जाने वाले पानी का नियमित रूप से परीक्षण कराये जाने तथा निर्धारित मानक का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के द्वारा बताया गया कि तीन स्थानों पर नए एसटीपी बनाये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि झूंसी, नैनी एवं फाफामऊ में नए एसटीपी बनाये जाने हेतु स्थान का चयन कर लिया गया है, शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू होगा। नालों की टैपिंग सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घरों को सीवेज से जोड़ने के कार्य को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत घरों से एकत्र किए जाने वाले कूड़ों एवं उसके निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कूड़ों को घरों से एकत्र करने एवं उनके निस्तारण की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से कराने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गंगा के किनारे स्थित गावांें में शीर्ष प्राथमिकता क्रियान्वयन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को गंगा के किनारें स्थित गांवों में कम्यूनिटी शौचालय के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गांवों में बनी हुई गंगा रक्षा समिति को निरंतर क्रियाशील रखने के लिए भी कहा है। जिला कृषि अधिकारी को गंगा के किनारे स्थित गांवों में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने जिला उद्यान अधिकारी को गंगा के किनारे स्थित गांवों में औषधीय खेती को बढ़ावा देने तथा प्रभागीय वनाधिकारी को गंगा के किनारे स्थित गांवों में फलदार वृक्षों का रोपण कराये जाने हेतु कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image