हाईकोर्ट का जस्टिस बनकर एसडीएम को हडकाने वाला शातिर पुलिस गिरफ्त में ,जालसाज युवक प्रदीप चौहान से पुलिस कर रही पूंछताछ
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बदनपुर निवासी अपनी पत्नी को हाईकोर्ट का जस्टिस बताने वाले जालसाज युवक प्रदीप चैहान को आज एसडीएम अमृतपुर ने दबोच लिया। सूचना मिलने पर एसपी अनिल कुमार मिश्र राजेपुर थाने पहुंचकर युवक के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूंछताछ में पता चला कि प्रदीप चौहान जस्टिस हाईकोर्ट के नाम की सिम लेकर अपनी पत्नी को जस्टिस बताकर कई आलाधिकारियों को धमकाता था। जिसकी पुलिस ने गहन जांच शुरु कर दी है।
राजेपुर थाना अंतर्गत बदनपुर निवासी अपनी पत्नी को हाईकोर्ट का जस्टिस बताने वाला जालसाज युवक प्रदीप चैहान आज एसडीएम अमृतपुर के हत्थे चढ गया। उप जिलाधिकारी अमृतपर विजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदीप चौहान पुत्र मुन्ना सिंह ने मुझे फोन कर धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं लखनऊ हाईकोर्ट का जस्टिस बोल रहा हूं। मेरे पिता के नाम जमीन का पट्टा करवा दें। कई बार एसडीएम के पास फोन आने पर शक होने लगा। तो उन्होनें इसकी जांच शुरु कर दी। जिस पर आज एसडीएम विजेन्द्र सिंह अमृतपुर ने तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर प्रदीप चौहान के आवास विकास स्थित अस्थाई निवास पर धावा बोलकर उसे उसके साथियों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और राजेपुर थाने ले गये जहां एसपी डा0 अनिल कुमार मिश्र ने आरोपी प्रदीप से लम्बी पूंछताछ की। एसपी की पूंछताछ में प्रदीप टूट गया और उसने एसपी सब कुछ उगलते हुये बताया कि उसने जस्टिस हाईकोर्ट के नाम से सिम ले रखी थी। वह अपनी पत्नी पूजा के माध्यम से दबाव बनाता था। जिस पर पुलिस अधिक्षक ने प्रदीप के अन्य मामलों व गुर्गो की जानकारी खगालने के निर्देश देकर एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम, थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार की टीम बनाकर उसकी पत्नी व गुर्गों से पूंछताछ कराने के लिए रवाना किया। जिसमें उपजिलाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने जालसाज प्रदीप चौहान के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है।