जौनपुर से बड़ी खबर- नहर मे बहता हुआ मिला एक संदिग्ध आदमी व बोरे मे महिला का शव
संवाददाता संदीप यादव की रिपोर्ट
जनपद जौनपुर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश के जलालपुर थाना अन्तरगत दिनांक-12-07-2020 दिन रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे त्रिलोचन बाजार के नहर में पुल के पास बोरी में बहती हुई एक महिला व व्यक्ति की लाश दिखाई दी
जिससे लोगो मे अफरा तफरी मची हुई है। लाश की ख़बर लोगों ने अपने नजदीकी थाना जलालपुर को जानकारी दी और मौके पर थानाध्यक्ष महोदय ओम नारायण सिंह और उनकी टीम ने पहुच कर लाश को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया है।
परन्तु अभी तक महिला व पुरूष की शिनाख्त नहीं हो पाई है की यह बॉडी कहा से आई है और किसकी हैऔर किसने मारा होगा थानाध्यक्ष ओम नरायन सिंह द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी जल्द ही प्राप्त हो जाएगी।