खनिज अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

खनिज अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौलीरिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- बीते दिन बरगवां थाना क्षेत्र के राजा सरई में अवैध रेत परिवहन की सूचना पर रेड कार्यवाही करने पहुंचे खनिज अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में गंभीरता दिखाते हुए बरगवां पुलिस ने नामजद आरोपियों को धर दबोचा है, जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी कुंदन सिंह, चंदन सिंह व उनके साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 252/20 धारा 294, 353, 332, 427, 506, 34 भादवि की कायम कर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे व एसडीओ नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश जारी थी, जिन्हें आज कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं उनपर धारा 3(2)(Va)  एससी, एसटी एक्ट बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि रविवार देर रात सूचना मिलने पर विवेचना में गए खनिज अधिकारियों के साथ कुंदन सिंह चंदन सिंह व उनके साथियों द्वारा लाठी-डंडों के साथ मारपीट कर उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर वहां से भागे थे। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं आरोपियों की धरपकड़ में तत्परता से जुट गई थी। 24 घंटे के अंदर हुई इस धरपकड़ की कार्रवाई से रेत माफियाओं को कड़ा संदेश गया है।


उक्त कार्यवाही में बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह उईके,प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, संतोष सिंह, संजीत सिंह, विजय पटेल, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक विवेक सिंह एवं विक्रेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image