कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारीः-राजीव रंजन मीना व्यापर संघ के प्रतिनिधियो के साथ कलेक्टर ने की बैठक

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारीः-राजीव रंजन मीना व्यापर संघ के प्रतिनिधियो के साथ कलेक्टर ने की बैठक


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकना जिले का नागरिक होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी है अगर हम सामूहिक रूप से प्रयास करेगे तो निश्चित है कि हम संक्रमण के प्रसार को राकने मे कामयाब होगे उक्त आशय का  वक्तव्य कलेक्ट्रेट सभागार मे जिले के विभिन्न व्यापर संघो के अध्यक्षो एवं प्रतिनिधियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।
    बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि जिले मे कोरोना महामारी संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण लिए समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किये जा रहे है निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने पर हम इस महामारी की चेन तोड़ सकते है। कलेक्टर ने कहा कि सिंगरौली ऐसा जिला है जहा सभी प्रातो के लोग  रहते है सभी लोगो का संम्पर्क एक दूसरे से होता रहता इस लिए जरूरी है कि आस पड़ोस मे बाहर से आने वाले लोगो जानकारी प्रशासन को मुहैया कराई जाये। सही समय मे सही जानकारी मिलने से भी वायरस के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।
    कलेक्टर ने कहा कि  पहले हर बुधवार को दुकाने प्रतिष्ठान बंद रहते थे अब उसके स्थान पर  शनिवार एवं रविवार को पूर्ण लाकडाउन घोषित किया गया है। बैठक मे उपस्थित सभी प्रतिनिधियो से  कलेक्टर ने आपेक्षा किया कि सभी लोग अपने अपने प्रतिष्ठानो दुकानो मे सोसल डिस्टेसिंग का पूर्णतः पालन करेगे मास्क लगाकर ही दुकानो का संचालन करगे।
      कलेक्टर ने कहा कि आप अपने अन्य व्यापारी साथियो के साथ ही दुकानो मे आने वाले ग्राहको मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। कोई व्यक्ति बिना मास्क के आपके प्रतिष्ठानो मे आता है तो उसे मास्क लगाकर दुकान मे आने की समझाईस दे।उन्होने कहा कि संब्जी मण्डी, गल्ला माण्डी बाजारो मे भीड़ होने की संभावना बनी रहती है। आप सब जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के साथ अपने स्तर से विक्रेताओ बाजरो मे आने वाले ग्राहको को सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करने मास्क लगाकर ही सामान लेने एवं देने  के लिए प्रेरित करे।
    बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी उपस्थित व्यापार संघ के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि आप सब अपने प्रतिष्ठानो मे एक एक मीटर की दूरी पर गोला बनाये। प्रतिष्ठान के बाहर सेनेटाईजर रखे। सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये अपने प्रतिष्ठानो का संचालन करे।इससे आप आपका परिवार  एवं प्रतिष्ठानो मे आने वाले ग्राहक भी सुरंक्षित रहेगे।
     बैठक मे उपस्थित व्यापार संघ के प्रतिनिधियो के द्वारा जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया गया कि हम सब इस महामारी प्रसार को रोकने मे अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगे शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करेगे।  बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, निगमायुक्त आरपी सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, निगम के उपायुक्त आरपी वैश्य सहित व्यापार संघ के राजाराम केशरी,एसपी सिंह, आर.डी पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा, मिथलेश मिश्रा, रामदुलारे, गोपाल अग्रवाल, ललित श्रीवास्तव, कुदन पाण्डेय, भूपेन्द्र गर्ग, वंशरूप शाह आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image