कुँए में गिरा जंगली भालू,फारेस्ट टीम ने किया रेस्क्यू

कुँए में गिरा जंगली भालू,फारेस्ट टीम ने किया रेस्क्यू


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले में एक भालू कुएं में गिर गया, इस बात की खबर ग्रामीणों को सुबह लगी जब ग्रामीण अपने घरों के बाहर बैठे थे उसी दौरान कुए से अजीब गरीब आवाज आने लगी तब ग्रामीणों ने जा कर देखा तो उस कुएं में भालू था फिलहाल इसकी जानकारी ग्रामीणों ने फॉरेस्ट अमले को दे दी।


पूरा मामला सिंगरौली जिले के अमिलिया के जंगल पर स्थित डोलिया बूढा गांव का है जहां भालू एक कुएं में गिर गया, बताया जाता है कि भालू अमरुद के फलों को खाने के लिए जंगलों से रिहायशी इलाकों की ओर चले आते हैं. ग्रामीणों को इस बात की खबर सुबह लगी जब घर के लोग बाहर बैठे थे उसी दौरान कुए के अंदर से अजीबोगरीब आवाज आने लगी, आवाज सुनने के बाद जब कुए के अंदर देखा गया तो उसके अंदर एक भालू गिरा पड़ा हुआ था, इसकी जानकारी ग्रामीणों ने फॉरेस्ट एवं नजदीकी पुलिस चौकी को दी, फिलहाल जानकारी मिलते ही जंगल विभाग की टीम एवं पुलिस भालू को निकालने के लिए रेस्क्यू चालू करा दिया है। और कड़ी मेहनत के बाद भालू का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. यहाँ के जंगल में बड़े मात्रा में भालू एवं अन्य जंगली जानवरा पाए जाते हैं और कभी-कभी रिहायशी इलाकों की ओर आते हैं.


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सीधी विधानसभा मे मिला भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगी घड़ियों का भंडार,घड़ियों में लगी है भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीती पाठक, पीएम नरेन्द मोदी, सीएम शिवराज सिंह की फोटो, घड़ी और कंबल जप्त कर की गयी कार्यवाही
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image