पत्रकार समाज कल्याण समिति ने कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
संवाददाता राकेश यादव जनपद जौनपुर
जनपद जौनपुर रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- नेवढ़िया थाना के अंतर्गत ईटियाबीर ग्रामसभा के ग्राम प्रधान डॉ. विजय यादव द्वारा लॉक डाउन में किये गए कई कार्य व बाहर से आये हुये लोगो का ध्यान देते हुए राशन की ब्यवस्था का इंतजाम और पूरे गांव में दवा का छिड़काव,व कोरोना महामारी में असहाय व गरीबो तक उनकी जरूरतो की सामग्री जैसे कई प्रकार का इंतजाम किया इसी प्रकार कई कार्य को देखते हुए जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने ग्राम प्रधान के कार्य की सहराना भी की और पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया मौके पर मौजूद पदाधिकारी जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार,राकेश यादव जिला प्रभारी,किशन गुप्ता जिला सचिव,अंकित दुबे व अन्य लोग उपस्थित रहे।