पुलिस प्रशासन एवं गौ रक्षको ने मिलकर बचाई कतलखाने जाने से कसाइयों के चंगुल से गाय एवं बछड़े कि जान

पुलिस प्रशासन एवं गौ रक्षको ने मिलकर बचाई कतलखाने जाने से कसाइयों के चंगुल से गाय एवं बछड़े कि जान


जिला ब्यूरो चीफ सफीक खान बालाघाट 



जिला बालाघाट मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- लांजी क्षेत्र अंतर्गत बहेल थाना के ग्राम रिसेवाडा टीमकी टोला मे रविवार को पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जी के निर्देश पर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय लांजी के नेतृत्व में लांजी टी आई अरुण सोलंकी ,उ नि राकेश बघेल ,उ नि अजय जाट एवं अन्य पुलिसकर्मी तथा थाना बहैला से श्री कमलेश साहू,एवं अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा टीम बनाकर पूरे सर्च ऑपरेशन को अंजाम देकर गाय माता एवं बछड़े को कतलखाने जाने से कसाइयों के चंगुल से छुड़ाया गया ।



पूरी टीम के साथ गौ रक्षकों का भी योगदान रहा जिन्होंने यह सूचना दी थी कि ग्राम तिमकिटोला में कसाइयों द्वारा गाय को कतलखाने में ले जाने की तैयारी की जा रही है उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आए और साथ ही गौ रक्षक भी पुलिस टीम के साथ में निकल पड़े। 



तथा एसपी महोदय के आदेशों पर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया जिसमें दस छोटे बड़े गौवंश को कसाइयों के द्वारा क्रूरता से बांध के रखा गया था तथा अली हुसैन एवं उसका छोटा भाई खान साहब,कुदरत तथा रफीक को मौके से गौवंश को पिपरिया के जाए जाने की फिराक में थे तभी पूरी पुलिस टीम द्वारा घेराबनदी के दबिश दी गई ।इन कसाइयों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तथा धारा 91 जाप है कि नोटिस देकर जवाब मांगा गया पर इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तब आरोपी द्वारा चार बडी गाय एवं छ बचडे जो काफी कमजोर एवं गंभीर हालत में पाए गए । 



मौके पर उपस्थित गौ रक्षक मनोज तेमभरे , उमेश बिसेन, कैलाश तिवारी,अंकित, युवराज ,देवव्रत, चंचल, अजय एवं अन्य साथियों के समक्ष इन गायों एवं बछड़ों कि जब्ती बनाकर आरोपी अली हुसैन पिता अमीर खान, खान साहब पिता अमीर खान ,कुदरत पिता कालू खान,रफीक पिता जान मोहम्मद महेबा जिला पन्ना के विरूद्ध  पशुओं को क्रूरता प्रयोग बांध कर तथा क़त्ल करने हेतु ले जाने का कृत्य 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 4,6,9 गौ वंश प्रतिशोध अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image